हम उसकी सोहबत को तरसते हैं मेरे जिंदगी में उसके प्यार के फूल बरसते हैं उसकी इनायत है मेरे आस-पास खुशनुमा माहौल रहता है डरते हुए उसको रोकने की कोशिश करता हूं वह जब कभी फिसलती है
बस यूं ही अपने प्यार को मुझ पर बरसाती रहना हम प्यासे है मोहब्बत के आपके प्यार के दरिया में डूब जाना चाहते हैं इंतजार है कि इशारा आपका मिले